मानवीय संवेदनाएं व दुख दर्द कम करने का जज्बां - डॉ० घनशाला
रेनबो न्यूज़ इंडिया * 3 मार्च 2022
देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल की इमरजेंसी को नई और अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ दिया गया है। इसके साथ ही अब इस भव्य अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
सेलाकुई और झाझरा के बीच बंसीवाला में स्थित है ग्राफिक एरा अस्पताल
सेलाकुई और झाझरा के बीच बंसीवाला में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साईंसेज) में गाइनाकोलाॅजी, जनरल फिजिशियन, पल्मोनोलाॅजिस्ट, आर्थोपेडिक समेत लगभग सभी विभागों को इमरजेंसी से जोड़ दिया गया है। इमरजेंसी में रेडियोलाॅजी, सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड की अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित मशीनें लगाई गई हैं। सीटी स्कैन के लिए सबसे आधुनिक एंजियो सीटी की सुविधा भी इमरजेंसी में उपलब्ध है जो हृदय को स्टन्ट डालने में महत्वपूर्ण है।

अस्पताल में 1000 एमए की डिजिटल एक्स-रे मशीन और रोगियों के बैड पर जाकर एक्स-रे करने के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध है। इसके साथ ही आपात सेवा के ट्रायज एरिया में सी.आर्म कम्पैटेबिल हाइड्रोलिक बैड्स मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। बच्चों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, हड्डी, सीने, फेफड़े आदि के रोगियों की बेहतर चिकित्सा के लिए अनुभवी और नामी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। तुरंत सभी तरह के टेस्ट करने के लिए स्थापित लैब्स भी लगातार कार्य कर रही हैं । अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक डिजिटल आपरेशन टेबिल और उपकरणों से सुसज्जित है।
ग्रााफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला ने बताया कि वेंटिलेटर, बाई पैप आदि की नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर आधारित सुविधाओं के साथ प्रख्यात विशेषज्ञों की सेवाओं को राज्य की जरूरतों के अनुरूप तैयार किया गया है। इसी क्रम में उत्तराखण्ड में सबसे पहले ग्राफिक एरा अस्पताल में कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक-वी उपलब्ध कराई गई थी। उस समय यह वैक्सीन उत्तराखण्ड के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी उपलब्ध नहीं थी।
डॉ० घनशाला ने कहा कि ग्राफिक एरा अस्पताल, ग्राफिक एरा द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों और मानवीय मूल्यों को चिकित्सा क्षेत्र से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। इसमें मानवीय सम्वेदनाएं, दुख दर्द कम करने का ज़ज्बा और सेवा की भावनाएं हमारी विशेषता के रूप में विद्यमान है। इसी के मद्देनजर शुल्क ज्यादा रखने के बजाए बेहतरीन विशेषज्ञ जोड़ने और शानदार संवेदनशील सेवाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं की गई हैं।
Related posts:
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- ग्राफ़िक एरा: सांस्कृतिक कार्यक्रम के धमाल और अनुसंधान सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
- अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराया
- ग्राफिक एरा हॉस्टल के छात्र विमान सेवाओं से सुरक्षित पहुंचे अपने-अपने घर
- ग्राफिक एरा में कोविड वैक्सीनेशन का कैम्प
- EWS स्टूडेंट्स को ग्राफिक एरा का तोहफा, डिप्लोमा इंजीनियरिंग व होटल मैनेजमेंट की ट्यूशन फीस माफ