रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21 मार्च 2022
चमोली। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर नमामी गंगे के तहत मध्य हिमालई क्षेत्र में HCL फाउंडेशन व इंटेक फाउंडेशन के सौजन्य से सेंटुना में रूद्राक्ष का वन तैयार किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के DFO इंद्र सिंह नेगी के द्वारा ग्राम सेंटुणा, सिरोखोमा की मातृ शक्ति व अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं ने रूद्राक्ष के पौधे रोपे ।इंटेक के प्रतिनिधि आदित्य गोपाल, देवेंद्र सिंह आदि ने अपने इस कार्यक्रम में आयोजित उपस्थित लोगों को इसकी उपयोगिता बताई।
पेड़ वाले गुरुजी के नाम से जानें जाने वाले धन सिंह घरिया जी ने आस्था व विश्वास रूपी पौधा रूद्राक्ष के पौधों को बचाने का संकल्प लिया। पेड़ वाले गुरुजी ने कहा कि इन प्रकृति रुपी गतिविधियों से ही हम धरती मां की सेवा के लिए संकल्पित होकर ही प्रकृति को सवार सकते हैं।
डीएफओ इंद्र सिंह नेगी जी ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक सहयोग से मातृ-शक्ति के अथक प्रयास से ही प्रकृति को बचाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि मध्य हिमालई क्षेत्र में अभी तक दस हजार पौधें रोपे जा चुके है। प्रकृति के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता से ही जंगलों में जीव-जंतुओं को भी बचाया जा सकता है।
इस अवसर पर पान सिंह, सूरवीर सिंह, अजय, महिला मंगल दल से ममता देवी, मंजू देवी, मुक्की देवी, तारा देवी, ऐती देवी, रुका देवी, देवेश्वरी देवी, अनिता देवी, प्रधान जीत सिंह, सुरेंद्र सिंह चंडी तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Related posts:
- वैष्णो देवी तीर्थ क्षेत्र में भगदड़ में 12 लोगों की मौत, जांच के आदेश दिए गए
- सन 2045 तक दुनिया को क्लाइमेट न्यूट्रल करने के कवायत तेज: प्रो० मधु थपलियाल
- २ फरवरी: विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) कब से और क्यों मनाया जाता है?
- विश्व वानिकी दिवस: ऋषिकेश नगर में पौधों का रोपण के साथ सफाई भी की गई
- प्रधानमंत्री योग पुरस्कार हेतु आवेदन शुरू, पढ़िए पुरस्कार राशि और अहर्ता बारे में
- रूस के सुदूर पूर्व क्ष्रेत्र में 28 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता