विश्व जल दिवस: त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

विश्व जल दिवस: त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर गंगा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन

मंगलवार 22 मार्च को विश्व जल दिवस के उपलक्ष में गंगा स्वच्छता पखवाड़े का त्रिवेणी घाट ऋषिकेश पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम का जिला विकास अधिकारी ललित मोहन डोभाल जी ने उद्घाटन किया। हैप्पी होम्स मांटेसरी स्कूल के बच्चो व अध्यापकों ने मां गंगा को स्वच्छ रखने के लिए एक नाटिका और बाद में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली।

प्रयास जागरूकता मंच देहरादून ने पर्यटकों द्वारा नदियों को प्रदूषित न करने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सभी को श्री हेमंत गुप्ता जी, जिला संयोजक ऋषिकेश, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि ने कपड़े के थैले भेंट कर पॉलिथीन कैरीबैग न लाने, कचरा प्रथक्करण के बारे में जागरूक किया।

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत प्रमुख, पर्यावरणविद श्री विनोद जुगलान ने जल बचाने, जल का सदुपयोग करने, पुनः अन्य कार्यों में उपयोग करने, प्रदूषित न करने, व्यर्थ न करने के बारे में शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सुश्री प्रतिभा सारण ने किया। इस अवसर पर पर्यावरण कार्यकर्ता श्री रमेश चंद्र बेलवाल जी, श्री रवि शंकर शास्त्री जी, श्री राम जी भी मंचासीन रहे।