क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश

क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश


रेनबो न्यूज़ इंडिया* 28 अप्रैल 2022

ऋषिकेश: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर पत्नी जया संग इन दिनों ऋषिकेश में हैं। वह पत्नी जया संग आध्यात्मिक, शांति और एडवेंचर का लुत्फ उठाने के लिए इन दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में हैं। चाहर ने तीर्थनगरी की आध्यामिकता और गंगा की जलधारा को सुकून और शांति देनी वाली बताया। उन्होंने राफ्टिंग करने का भी जिक्र किया। इस बीच फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखे। दीपक चाहर मुनिकी रेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं। वह अभी कुछ दिन और ऋषिकेश में रूकेंगे। गौरतलब है कि इंजरी की वजह से इन दिनों चल रहे IPL प्रतियोगिता में दीपक चाहर हिस्सा नहीं ले पाए थे। हाल में ही इनकी शादी हुई थी। अब वे अपनी पत्नी के साथ ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रहे हैं।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email