देहरादून: महाकुंभ हरिद्वार में कुंभ मेला अधिकारी रहे आईएएस दीपक रावत को शासन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है वह अभी वर्तमान में एमडी पिटकुल एवं निदेशक उरेडा के पद पर थे उन्हें अब कुमाऊं कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। 2007 बैच के आईएएस अफसर दीपक रावत को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कुमाऊं कमिश्नर बनाया है। दीपक रावत कुमाऊं में लोकप्रिय अधिकारी हैं। वह सीडीओ नैनीताल, बागेश्वर डीएम, कुमाऊं मंडल एमडी तथा नैनीताल के डीएम रह चुके हैं।