रेनबो न्यूज़ इंडिया* 18 अप्रैल 2022
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में विगत दिनों लक्ष्मण झूला (Laxman Jhula) पुल का मुख्य तार टूटने की खबर जहां अन्तराष्ट्रीय मीडिया में छाई रही, वहीं शनिवार और रविवार को पर्यटकों के भारी संख्या में ऋषिकेश पहुंचने और लक्ष्मण झूला पुल पर पर्यटकों की आमद ने एक बार फिर स्थानीय प्रशासन की माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी।
इसके बाद पौड़ी जिला प्रशासन और टिहरी जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए देर रात्रि पुलिस की मौजूदगी में लक्ष्मण झूला पुल को आवागमन के लिए बंद कर दिया। पुल के दोनों ओर लोहे के गेट लगाकर पुल को पूरी तरह से लोगो की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही लक्ष्मण झूला पुल के दोनों किनारों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जुलाई 2019 को मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार के आदेश पर पौड़ी प्रशासन और टिहरी प्रशासन द्वारा लक्ष्मण झूला पुल को बंद कर दिया गया था। लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते पुल पर आवागमन लगातार सुचारू था। पिछले 3 दिनों से भारी संख्या में पर्यटकों के लक्ष्मण झूला पुल पर पहुंचने से पुल पर काफी दबाव बन रहा था। और दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी। जिसको देखते हुए पौड़ी जिला प्रशासन और टिहरी जिला प्रशासन हरकत में आया और देर रात्रि पुलिस की मौजूदगी में लक्ष्मण झूला पुल को दोनों तरफ से टीन की चादर लगाकर के बंद कर दिया गया है।
पैदल यात्रियों के लिए भी पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। पुल बंद होने से स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। स्थानीय प्रशासन पर लगातार राजनीतिक दबाव भी बनाया जा रहा है। पुल को खोल दिया जाए, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि पुल काफी जर्जर हालत में है। कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पुल पर हो रहे आवागमन से लगातार पुल को खतरा बना हुआ है। इसी को देखते हुए प्रशासन द्वारा पुल को बंद किया गया है। देखना यह है कि पुल बंद रहता है या राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन को पुल खोलना पड़ सकता है।
Related posts:
- रानीपोखरी का वैकल्पिक पुल बहा, देहरादून, ऋषिकेश के बीच आवाजाही फिर से प्रभावित
- प्रधानमंत्री चार दिसंबर को देहरादून जाएंगे कई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करेंगे
- पांच महीने में तैयार होगा रानीपोखरी में नया पुल, फिलहाल कॉजवे बनाकर चलेगा काम – सीएम धामी
- सदी के महानायक अमिताभ बच्चन पहुंचे उत्तराखंड,करेंगे ‘गुड बाय’ फिल्म की शूटिंग, ये होंगी लोकेशन
- सेवानिवृत अधिकारी हेमंत गुप्ता ने पीपल के पेड़ को कटने से बचाने के लिए स्वयं पर बाँधी रस्सी
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश