रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 मई 2022
देहरादून। ग्राफिक एरा में हुए एशियन फिजिक्स ओलंपियाड में चाइना को सात रूस को तीन और ऑस्ट्रेलिया को एक गोल्ड मेडल मिला। वहीं भारत को 1 सिल्वर और चार ब्रोंज मेडल मिले इस तरह इस ओलंपियाड में 11 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल, 34 ब्रॉन्ज और 63 ऑनर मेंशन के रूप में छात्र-छात्राओं ने अपने नाम दर्ज किए।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के प्रो. केपी नौटियाल ऑडिटोरियम में आज फिजिक्स ओलंपियाड के वैलिडिक्टरी समारोह में मुख्य अतिथि आईआईटी रुड़की के निदेशक डॉ अजीत कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इस प्रतिष्ठित ओलंपियाड का आयोजन भारत और ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में होना गौरवशाली है। भौतिकी के ओलिंपियाड से न केवल छात्र-छात्राओं के रूप में हमें जेम्स मिल रहे हैं बल्कि इस तरह के ओलिंपियाड विज्ञान के प्रति जागरूकता भी लाती है और साथ ही छात्र-छात्राओं में विज्ञान और रिसर्च के लिए उत्सुकता बढ़ती है जिससे नए रिसर्च प्रॉब्लम को हल करने में मदद मिलती है। नई खोज होती है जिसका सीधा लाभ समाज को मिलता है। डॉ चतुर्वेदी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की कि मेडल से ज्यादा प्रतिस्पर्धा में भाग लेना मायने रखता है। इस तरह की प्रतियोगिता आपको खुद को पहचानने में मदद करती है।

यूकोस्ट के डायरेक्टर जनरल डॉ राजेंद्र डोभाल ने ग्राफिक एरा परिवार को इस ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि देशभर के विश्वविद्यालयों में से ग्राफिक एरा को इस आयोजन का अवसर मिलना विश्वविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ जे कुमार ने फिजिक्स ओलंपियाड के प्रोसेस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किस तरह अलग-अलग टाइम जोन होने के बावजूद एक साथ परीक्षा संपन्न कराना हमारे लिए एक चुनौती थी साथ ही उन्होंने कहा यह हमारे लिए एक अलग अनुभव और सीख रहा। ऐसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन हमें दूसरे देशों से सीखने और अकादमिक संबंध बनाने में मदद करते हैं।
एपीएचओ के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर लियोंग चुआन क्वेक ने ऑनलाइन संबोधित करते हुए ओलंपियाड के सफल आयोजन के लिए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा की भौतिकी विज्ञान, विज्ञान की समस्याओं को हल करने वाला ज्ञान है। जिसका उपयोग जीवन के हर क्षेत्र में होता है।
गौरतलब है दुनिया के 28 देशों के छात्र छात्राओं को इस फिजिक्स ओलंपियाड की 2 दौर की परीक्षा में प्रतिभाग कर भौतिकी के थ्योरेटिकल और एक्सपेरिमेंटल आधारित जटिल प्रश्नों को हल करना था। आज उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और आकलन के बाद वैलिडिक्टरी समारोह में रिजल्ट घोषित किए गए जिसमें सभी 28 देशों के छात्र छात्राएं और प्रतिनिधि ऑनलाइन लाइव जुड़े थे।
ओलंपियाड का आयोजन अगले साल 2023 में मंगोलिया में होगा इसके लिए आज ओलंपियाड की ध्वजा आधिकारिक रूप से मंगोलिया को सौंपी गई। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनको दर्शकों की तरफ से काफी वाहवाही मिली।
वैलिडिक्टरी समारोह ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ आर सी जोशी, डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर संजय जसोला, वाइस चांसलर प्रोफेसर एचएन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के एलाइड साइंस के डीन और संयोजक डॉ विजय कुमार, आयोजन समिति के प्रोफेसर विजय ए सिंह, डॉ प्रवीण पाठक, डॉ रवि एस भट्टाचार्य, डॉ अनिल कपूर एवं अन्य कार्यकारी सदस्यों के साथ ग्राफिक एरा के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Related posts:
- ग्राफिक एरा में ओलंपियन वंदना पर फूलों की बारिश, 11 लाख के पुरस्कार से सम्मानित
- ग्राफिक एरा में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, रघुवंशी को काव्य गौरव सम्मान
- ग्राफिक एरा हॉस्टल के छात्र विमान सेवाओं से सुरक्षित पहुंचे अपने-अपने घर
- ग्राफ़िक एरा: सांस्कृतिक कार्यक्रम के धमाल और अनुसंधान सम्मान के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
- ग्राफ़िक एरा में लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागत, 11 लाख रुपये से पुरस्कृत, हर साल दस लाख देने का वादा
- अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे ऊंचे शिखर पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराया