Top Banner
मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने की उत्तराखण्ड में रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा , दिए ये निर्देश

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने की उत्तराखण्ड में रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा , दिए ये निर्देश


रेनबो न्यूज़ इंडिया * 28 मई 2022

मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में उत्तराखण्ड में रोपवे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को सभी प्रोजेक्ट्स के लिए टाइम लाइन्स निर्धारित करने और प्रत्येक स्टेप के लिए प्रत्येक स्तर पर टाइम लाइन निर्धारित किए जाने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की डीपीआर और फॉरेस्ट और अन्य प्रकार की क्लियरेंस की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी प्रोजेक्ट्स में जो कार्य एक साथ शुरू किए जा सकते हैं, किए जाएं, इससे कार्यों में तेजी आएगी। मुख्य सचिव ने सभी प्रोजेक्ट्स की लगातार समीक्षा कर आ रही समस्याओं को दूर किए जाने के निर्देश दिए। आपको बता दें इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।]

इस अवसर पर सचिव श्री दिलीप जावलकर ने बताया कि सोनप्रयाग – गौरीकुंड – केदारनाथ रोपवे और गोविंदघाट – घांघरिया – हेमकुंड साहिब रोपवे की डीपीआर को अंतिम रूप दिया जा रहा है, जबकि पंचकोटी से बौराड़ी, बलाती बैंड से खलिया टॉप, ऋषिकेश से नीलकंठ, औली से गोरसों और रानीबाग से हनुमान टेंपल रोपवे प्रोजेक्ट्स की डीपीआर हेतु कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया गया है।

Please share the Post to: