रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 मई 2022
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में उच्च गढ़वाल हिमालयी धाम गंगोत्री के दर्शन के लिए उमड़ रहे श्रद्धालुओं की मौजूदगी में मंगलवार को एक विदेशी जोड़ा गंगा तट पर हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर विवाह बंधन में बंध गया।
पवित्र धाम में भगीरथ शिला पर तीर्थपुरोहितों ने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पनामा के रहने वाले दूल्हा जोस गोंजालेन और दुल्हन फिलिजाबेथ का विवाह संपन्न कराया। गंगोत्री में विदेशी जोड़े का विवाह देश-विदेश के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा।
पनामा के दूल्हा—दुल्हन एक दिन पहले ही विवाह रचाने गंगोत्री धाम पहुंचे थे जहां सुबह गंगोत्री के पुरोहित आचार्य विपिन सेमवाल तथा गंगा पुरोहित सभा के अध्यक्ष पवन सेमवाल ने भगीरथ शिला पर उनका विवाह संपन्न कराया।
इस दौरान, नव विवाहित विदेशी जोड़ा गंगोत्री धाम की सुदंरता और आध्यात्मिकता से अभिभूत नजर आया।
फिलिजाबेथ ने कहा कि भारतीय संस्कृति ने उन्हें बचपन से ही आकर्षित किया है और उनकी इच्छा थी कि वह हिन्दू रीति-रिवाज से ही शादी करें। उन्होंने कहा, ‘‘आज गंगोत्री धाम में आकर हमारा सपना पूरा हुआ है। देवभूमि के पवित्र धाम में हिन्दू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर हम धन्य हो गए।’’
Related posts:
- गंगोत्री धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त हुआ तय, पढ़िए कब खुलेंगे कपाट
- श्री गंगोत्री धाम के कपाट प्रातः 7 बजकर 31 मिनट पर खुल गये
- पहली बार विदेशी मुद्रा भंडार 600 अरब डॉलर के पार, दुनियां का पांचवा देश बना भारत
- बद्रीनाथ धाम के आज प्रातः खुले कपाट, प्रधानमंत्री के नाम की पहली पूजा
- फर्जी वेबसाइट पर विदेशी नस्ल के कुत्ते बेचने वाला विदेशी साइबर ठग गिरफ़्तार, दून निवासी पीड़ित महिला से छियासठ लाख की धोखाधड़ी
- दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद फैबइंडिया ने ‘जश्न-ए-रिवाज’ का प्रोमो वापस लिया