Top Banner
महाविद्यालय कोटद्वार मे “तंबाकू निषेध विश्व दिवस ” के अवसर पर तंबाकू निषेध संबंधी शपथ

महाविद्यालय कोटद्वार मे “तंबाकू निषेध विश्व दिवस ” के अवसर पर तंबाकू निषेध संबंधी शपथ

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31 मई 2022 | कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में “तंबाकू निषेध विश्व दिवस” के अवसर पर प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को तंबाकू सेवन मुक्त का संकल्प दिलाकर नशा मुक्ति समिति के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं रोवर रेंजर द्वारा रैली निकाली गई।

तंबाकू निषेध विश्व दिवस के अवसर पर अध्यक्षता कर रहे प्रभारी प्राचार्य डॉ० महंत मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि तंबाकू का सेवन एक गलत गलत है।  सबसे पहले हमें अपने आप और अपने परिवार पर ध्यान देना होगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ० अजीत सिंह ने सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं का स्वागत कर अपने संबोधन में कहा कि आप सभी तंबाकू और तंबाकू से बने उत्पादों से दूर रहें अपने परिवार और मोहल्ले पड़ोस के लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों से जागृत करें, तथा समस्त प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं को भगवान को साक्षी मानकर शपथ दिलाई।

डॉ० जूनीष कुमार ने तंबाकू के उत्पादों से दूषित पर्यावरण पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात प्रभारी प्राचार्य ने तंबाकू निषेध रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  समिति के संयोजक एवं सदस्यों के निर्देशन में छात्र-छात्राओं की रैली महाविद्यालय से अपर कालावड से टाटा मोटर होती हुई महाविद्यालय पहुंची। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रो० सीमा चौधरी, मुरलीधर कुशवाहा, प्रो० राम कटियार, डॉ० प्रवीण जोशी, डॉ० अभिषेक गोयल, डॉ० संजीव कुमार, डाॅ० जूनिष कुमार, डॉ० तनु मित्तल, डॉ० वंदना चौहान, डॉ० किशोर चौहान, डॉ०  विनोद कुमार, अरुणिमा मिश्रा, डॉ० भगवत सिंह रावत, डॉ० डीएस चौहान, डॉ० संत कुमार, डॉ० दिक्षित, डॉ० हीरा सिंह, डॉ० संदीप कुमार किमोठी, डॉ० कविता रानी, डॉ० सुरेखा घिल्डियाल आदि समस्त प्राध्यापक गण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक डॉ० अजीत सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर तंबाकू मुक्त समाज बनाने के लिए छात्र-छात्राओं से अपील की।

Please share the Post to: