रेनबो न्यूज़ इंडिया (RNI)
दिनांक 13 मई 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय अभियान – मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत के तहत ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। साथ ही प्राध्यापकों द्वारा प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि को बैच अंलकरण से सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजीव धवन ने संस्था के विशेषताओं पर प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र में यदि युवा शक्ति को व्यसन मुक्त रखा जाता है, तो राष्ट्र कभी भी पीछे नहीं रहेगा। इसलिए छात्र-छात्राओं से उन्होने विशेष अनुरोध किया कि आप स्वयं और अपने परिवार को किस प्रकार नशे से दूर रख सकते हैं। इसमें आपकी सहभागिता बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक 6 सेकण्ड में एक मौत तम्बाकू के सेवन से हो जाती है और प्रतिदिन लगभग 300 से 3500 व्यक्तियों की मौत असमय ही तम्बाकू से हो जाती है। अतः इससे हमें समाज में लोगों को बचाना है। Indian Council of Medical Research Bangalore द्वारा 2013 में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार भारत में पुरुषों के लगभग 45 प्रतिशत और महिलाओं में 17 प्रतिशत मुंह के कैंसर से अधिक लोग तंबाकू उपयोग से सीधे प्रभावित होते हैं।
कैरियर काउंसलिंग के संयोजक डॉ० विष्णु कुमार शर्मा ने बताया कि किसी राष्ट्र निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए हमारे युवाओं को किसी भी प्रकार के व्यसन से मुक्त रहना चाहिए। इससे हमारा राष्ट्र एक सशक्त राष्ट्र के रूप में दुनिया की महाशक्ति के रूप में अग्रसर होते हुए दिखाई देगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने मुख्य रूप से डॉ० दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० अंजना, डॉ० निधि छावडा , डॉ० जितेन्द्र, डॉ० दया धर सेमवाल, डॉ० आशा देवी, डॉ० तनुजा मौर्य, डॉ० शिव प्रसाद, डॉ० आविदा एवं डॉ० दीप्ति राणा, सुनिता मिश्रा, डॉ० ममता सेमवाल, डॉ० मनीषा सिंह, डॉ० कनिका बडवाल व अन्य सभी प्राध्यापकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Related posts:
- महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में कैरियर काउंसलिंग का आयोजन
- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन
- महाविद्यालय कोटद्वार में नैक मूल्यांकन पर जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन
- महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में “बैंकिंग तथा वन विभाग में रोजगार की संभावनाएं” विषय पर कार्यशाला का आयोजन
- स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में योग प्रतियोगिता का आयोजन
- अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में मुख्यमंत्री नवाचार योजना के अंतर्गत वर्षा जल संग्रहण पुस्तिका का विमोचन