रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 जून 2022
उत्तराखंड के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) में शुक्रवार को एक बाघ ने बाइक सवार दो वन कर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
सीटीआर निदेशक नरेश कुमार ने कहा कि तीन दिनों में टाइगर रिजर्व क्षेत्र में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
उन्होंने बताया कि यह घटना शुक्रवार को पार्क के धनगढ़ी गेट से महज एक किलोमीटर की दूरी पर हुई।
अधिकारी ने बताया कि रिजर्व में ठीक उसी स्थान पर 15 जून को बाइक सवार एक मजदूर को बाघ ने मार डाला था।
उन्होंने कहा कि घटना के बाद रिजर्व में दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इलाके में बाघों की गतिविधियों का पता करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Related posts:
- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण पर सख्ती, वन मंत्रालय ने कानूनी कार्रवाई का दिया निर्देश
- नरेश कुमार कॉर्बेट के नए निदेशक बने
- सैलानियों के लिए खुले कॉर्बेट व राजाजी पार्क के द्वार वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों को टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
- वन्य प्राणी सप्ताह समापन पर प्रतियोगिता के विजेता छात्र पुरस्कृत
- सलमान खान ने सांप के काटने के बाद पिता से कहा, ‘‘टाइगर और स्नेक दोनों जिंदा हैं’’
- जंगली आतंक: बाघ ने आंगन से महिला को पकड़कर बनाया निवाला, क्षेत्र में दूसरी घटना, शूटर तैनात,