रेनबो न्यूज़ इंडिया * 18 जून 2022
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने शनिवार को युवाओं से शांति कायम रखने और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की।
उन्होंने यह अपील केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की घोषित नयी ‘‘ अग्निपथ’’ योजना के खिलाफ राज्य में हो रहे प्रदर्शन के मद्देनजर की है।
डीजीपी ने वीडियो संदेश में कहा, ‘‘उत्तराखंड में कुछ युवा दोस्त अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। जबकि उनमें से कुछ को गलत सूचना दी गई है और कुछ भड़के हुए हैं। मैं उन सभी से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अपील करता हूं।’’
अशोक कुमार ने उनसे सकारात्मक होकर सोचने को कहा। उन्होंने कहा, ‘‘सशस्त्र बलों में सेवा देने को अवसर के तौर पर भी देखा जा सकता है, जो उनके लिए रोजगार के और द्वारा खोलेंगे।’’
उन्होंने कहा,‘‘मुख्यमंत्री ने कहा है कि सशस्त्र बलों में चार साल की सेवा के बाद उन्हें पुलिस और आपदा प्रबंधन विभाग में मौका दिया जा सकता है।’’
कुमार ने कहा कि इसके बाद भी अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं तो उन्हें इसे शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीके से करना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको किसी राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए। आप देश के भविष्य हैं।’’
Related posts:
- उत्तराखंड पुलिस अधिकारियों का सम्मेलन शुरू, स्मार्ट पुलिसिंग को बढ़ावा और साइबर क्राइम को रोकने पर होगा मंथन
- डीजीपी अशोक अपराधियों के विरुद्ध सख्त, दिए पुलिस को सख्त निर्देश
- डीजीपी में दसवीं राष्ट्रीय ड्रेगन बोर्ड चैंपियनशिप में पदक प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को दी बधाई
- PoK के परिवार की पीएम मोदी से अपील जुल्म से निजात दिलाओ हमें, पढ़िए खबर
- त्यौहारों के मद्देनगर यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए डीजीपी के सख्त निर्देश
- राष्ट्रीय महिला आयोग ने राजस्थान के डीजीपी को तलब किया