Top Banner
अगस्त्यमुनि महाविद्यालय परिसर में लोकपर्व हरेला के अंतर्गत “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” के रुप में  पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय परिसर में लोकपर्व हरेला के अंतर्गत “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” के रुप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया

रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 जुलाई 2022

 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी के निर्देशन में वन विभाग अगस्त्यमुनि के साथ संयोजन करते हुए महाविद्यालय परिसर में लोकपर्व हरेला के अंतर्गत “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” के रुप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा आम, अमरूद, आंवला, जामुन, शहतूत, जकरेंडा जैसे फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा इन पौधों को मित्र बनाकर उनका रोपण किया गया। स्वयंसेवी गौरव भट्ट, ऋतिक पँवार एवं हिमांशु ने शहतूत के पौधों को, स्वयंसेवी पल्लवी भंडारी, गुंजन, अर्चना एवं शिवम चंद्र ने अमरुद के पौधों को, स्वयंसेवी आशुतोष, गौतम एवं साहिल ने आम के पौधों को, स्वयंसेवी रजत, बलराम, प्रियांशु एवं अंशुल ने जामुन के पौधों को, स्वयंसेवी अमन सेमवाल, विनय नेगी एवं हिमांशु ने आंवले के पौधों को तथा स्वयंसेवी विनोद, गौरव रौथाण एवं देवेश ने जकरेंडा के पौधों को अपना मित्र बनाकर उनका रोपण किया एवं उनके संवर्धन की जिम्मेदारी भी ली है।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने लोक पर्व हरेला के अवसर पर वृक्षारोपण कर रहे महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्यों सहित अन्य प्राध्यापकों एवं स्वयं सेवियों को बधाई के साथ साथ हरेला पर्व की शुभकामनायें प्रेषित की है।

इस अवसर पर श्री यशवंत सिंह चौहान, वन क्षेत्राधिकारी अगस्त्यमुनि ने स्वयंसेवकों को लोकपर्व हरेला की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उत्तराखंड राज्य में प्रत्येक वर्ष लोकपर्व हरेला मनाया जाता है। हरेला का अर्थ होता है- हरियाली का दिन। श्रावण मास में मनाया जाने वाला यह लोकपर्व हरेला ऐतिहासिक एवं सामाजिक रुप से अपना विशेष महत्व रखता है। यह वर्षा ऋतु के मौसम में उगाई जाने वाली फसलों का प्रतीक माना जाता है।

प्रभारी प्राचार्य डॉ० लक्ष्मी दत्त गार्ग्य ने “मेरा वृक्ष-मेरा मित्र” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष लोकपर्व हरेला में अधिकाधिक पौधरोपण किया जाता है। प्रायः देखने में आता है कि रोपित पौधों का उचित संरक्षण नहीं हो पाता है। इसलिए इस वर्ष रोपित पौधों का मित्र के रुप में संरक्षण किया जा रहा है, जिससे इन रोपित पौधों का उचित संरक्षण भी होगा और साथ ही स्वयंसेवी को पौधे के रूप में एक मित्र का ख्याल रखते हुए जिम्मेदारी एवं भावनात्मक लगाव की भावना का एहसास भी होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी एवं मुख्य छात्रावास अधीक्षक डॉ० जितेन्द्र सिंह द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर श्री लाल सिंह रावत, वन दरोगा अगस्त्यमुनि, श्री भरत सिंह चौहान, वन आरक्षी अगस्त्यमुनि एवं वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा, डॉ० शिव प्रसाद पुरोहित, डॉ० कृष्णा राणा एवं दीपक सेमवाल सहित स्वयंसेवी एवं विवेकानंद पुरुष छात्रावास में रह रहे सभी छात्र उपस्थित रहे।

Please share the Post to: