भारी बर्षा के कारण पहाड़ों में कई जगहों पर रास्ते और सड़कें टूटने से मार्ग अवरूद्ध हुए हैं। पांच जुलाई रात्रि में भरी वर्षा के कारण उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के अंतर्गत नगर पालिका बड़कोट में घरो में सड़क का पानी घुस गया। साथ ही कई जगह सड़को में मलवा आ गया है।

वहीं बड़कोट के न्याय पंचायत तियां के खाबला गांव में भी भारी मलवे ने कही छानीयों को नुकसान हुआ है। मोरी क्षेत्र में भी बाजार सहित कई गांवों में पानी व मलवा घुसने की सूचना है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़कोट क्षेत्र के अंतर्गत अभी एक दर्जन से अधिक ग्रामीण सड़के बंद हैं। भारी वर्षा के कारण सिमलसारी गैर मोटर मार्ग पर नदी उफान पर है और कही जगहों पर सड़क बंद है। इसके आलावा नौगाँव सिउरी मोटर मार्ग भी अवरुद्ध हो गया है।

Related posts:
- उत्तराखंड में भारी बारिश से 3 दर्जन से ज्यादा रास्ते हुए अवरुद्ध
- नैनीताल रूट अपडेट
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान
- उत्तरकाशी के बड़कोट में खाई में गिरा वाहन, महाराष्ट्र के तीन श्रद्धालुओं की मौत
- हर घर जल पहुंचाने का कार्य पिछले दो साल में पूर्व के सात दशकों से ज्यादा: मोदी
- Breaking: पहाड़ों में आफत की बारिश, उत्तरकाशी में बादल फटा, एसडीआरएफ रेस्क्यू से 3 शव बरामद