रेनबो न्यूज़ इंडिया* 8 जुलाई 2022
उत्तराखंड एसटीएफ और वन विभाग की केंद्रीय सुरक्षा टीम ने बृहस्पतिवार को चार वन तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बाघ की दो खाल भी बरामद हुई हैं। टीम ने बाजपुर दोराहा क्षेत्र से पीछा कर हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र से तस्करों को पकड़ पाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में शातिर वन्यजीव तस्कर तोताराम का बेटा हरिद्वारी भी बताया जा रहा है।
संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) दीपक कुमार ने बताया कि दोनों टीमों ने हरिद्वार जिले के लक्सर वन प्रभाग क्षेत्र में यह संयुक्त कार्रवाई की।संयुक्त टीम ने इन वन तस्करों को उस वक्त धर दबोचा ज़ब ये उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हरिद्वार जिले की सीमा में दाखिल हो रहे थेआरोपियों के कब्जे से दो बाघ की खाल और दो बाइकें बरामद की गईं है।
डीएफओ ने बताया कि आरोपियों को बाघ की खाल किसने दी और कहां से हासिल की, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं, जिन पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
Related posts:
- जंगली आतंक: बाघ ने आंगन से महिला को पकड़कर बनाया निवाला, क्षेत्र में दूसरी घटना, शूटर तैनात,
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- बलिया में नौ अंतरराज्यीय गौ तस्कर गिरफ्तार
- खौफ: पौड़ीखाल तोली में बकरी मालिक के सामने ही बाघ ने बकरी को झपट कर मार खाया
- आईपीएल प्रारूप में बदलाव : दो ग्रुप में बांटी गयी 10 टीम, प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच
- सौगात: टिहरी और हरिद्वार जिले में बनाये जायेंगे श्रीदेव सुमन विवि के नए परिसर