Top Banner
हरेला पर्व: इंटर कॉलेज गोदली में वृहद वृक्षारोपण, प्रत्येक छात्र ने दो-दो पौधे रोपित किये

हरेला पर्व: इंटर कॉलेज गोदली में वृहद वृक्षारोपण, प्रत्येक छात्र ने दो-दो पौधे रोपित किये

देहरादून,16जुलाई

राजकीय इंटर कॉलेज गोदली में हरेला पर्व के अवसर पर वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया।  आयोजित कार्यक्रम में समस्त विद्यालय परिवार के द्वारा प्रत्येक छात्र-छात्रा ने अपनी विचारों को प्रकृति के साथ जोड़ने के लिए 2 पौधे रोपित किए।

जिनमें मुख्य रूप से फलदार, छायादार पौधों का रोपण किया गया और यह संकल्पना की गई कि आने वाले भविष्य में इस धरती की हरियाली और खुशहाली को बढ़ाने के लिए हम इस प्रकार से समर्पित हो। साथ ही अपने आने वाले भविष्य के लिए हम एक नई उम्मीद पल प्रकृति के साथ जगाए। जिससे किसी भी प्रकार की शिकायत हमें इस अवस्था में देखने को नहीं मिले। 

इस हरेला पर्व से हम यह संकल्पना भी लेते हैं कि अपनी जय विविधता को बचाए रखने के लिए हर ओर से प्रयास करें जिससे कि मानव जाति के अतिरिक्त जीव जंतुओं पशु पक्षियों और इस ब्रह्मांड की रक्षा के लिए हम सभी लोग संकल्पित हैं।  

इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक पेड़ वाले गुरुजी धन सिंह घरिया ने छात्र-छात्राओं को प्रकृति के प्रति संकल्पित करते हुए उन्हें संवेदनशील होने  के लिए कहा जिससे इस प्राकृतिक अवस्था को हम बचा सकें। 

इस अवसर पर प्रधानाचार्य आरसी सैलानी, कैलाश उपरेती, इंदु भूषण, सुमित चौधरी, सुमन, रुचि राहुल आदि कई छात्र-छात्राओं ने उत्साव पूर्वक हिस्सा लिया।

Please share the Post to: