Top Banner
राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरेला पर्व का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत हरेला पर्व का आयोजन

देवप्रयाग (टि० ग०)।  राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में नमामि गंगे इकाई के तत्वाधान में उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला पर “सेल्फी विद प्लांट” थीम के साथ पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

नमामि गंगे इकाई की नोडल अधिकारी डॉ० शीतल वालिया एवं नमामि गंगे इकाई के सदस्यों डॉ गुरुप्रसाद थपलियाल व डॉ दिनेश नेगी द्वारा छात्र-छात्राओं को  हरेला पर्व के महत्व की जानकारी दी गई तथा नमामि गंगे के अंतर्गत संचालित किए जा रहे “सेल्फी विद प्लांट” कार्यक्रम से अवगत कराते हुए अपने घरों व निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण के साथ अपनी सेल्फी नमामि गंगे कार्यालय में प्रेषित करने हेतु प्रोत्साहित किया।  

प्राध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में आम, अमरूद, शीशम, नींबू, आंवला, गुरयाल, सानन, बांस, जामुन आदि के पौधों का रोपण किया गया एवं रोपित किए गए पौधों के  संरक्षण का संकल्प लिया गया। 

उपर्युक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ० अर्चना धपवाल, डॉ० दिनेश टम्टा, डॉ० महेशानंद नोडियाल, डॉ० लीना पुंडीर, डॉ० इलियास, डॉ० सोनिया, डॉ० सरिता पंवार, डॉ० प्रतीक गोयल,  डॉ प्रियंका,  डॉ कृष्ण चंद्र, डॉ रंजू उनियाल, डॉ सृजना राणा, समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं अरविंद, हिमांशु, शिवानी, तनुजा, प्रिया, करिश्मा,प्रीति, अरविंद, प्रियभरत,आदि छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

Please share the Post to: