रेनबो न्यूज़ इंडिया*14 जुलाई 2022
पिथौरागढ: सरकारी काम को ठेकेदार के हवाले कर भूल जाना उत्तराखंड के हल्दवानी में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को महंगा पड़ गया। ठेकेदार ने अवैध खनन के चक्कर में सड़क की चौड़ाई के मानक ही बदल डाले। छह मीटर के बजाय सड़क कई गुना अधिक काट दी गई। अब ठेकेदार के खिलाफ जुर्माना लगाने और चालान करने की कार्रवाई की गई है।
मामला राजस्व ग्राम पंचायत मड़ के सुक्रो तोक से सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज (एसआईटी) के लिए बन रही सड़क का है। इस सड़क को लोक निर्माण विभाग बना रहा है। जिस ठेकेदार से विभाग ने सड़क को बनाने के लिए अनुबंध किया है, लोगों ने उसकी शिकायत प्रशासन से की थी। आरोप लगाया था कि वह सड़क बनाने के नाम पर अवैध खनन कर रहा है।
टीम ने ठेकेदार पर 26,19,191 रुपये का अर्थदंड लगाया है। वन संपदा को नुकसान करने पर वन क्षेत्राधिकारी पर 15,540 रुपये का चालान किया है।
पिथौरागढ़ वन विभाग के अनुसार कुकाट, चीड़ और पॉप्लर के दो-दो, सुरई, बांज के छह-छह, रोहणी, बमौर, तुन, उतीस के एक-एक पेड़ को नुकसान पहुंचाया गया है। किल्मोड़ा, हिसालू और घिंघारू की झाड़ियों को भी काटा गया है। डीएफओ कोको रोसे ने कहा कि प्राकृतिक वन संपदा का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसडीएम सुंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर संयुक्त टीम ने निरीक्षण किया था। इस दौरान कई खामियां मिली हैं। ठेकेदार पर जुर्माना लगाया गया है।
Related posts:
- देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में अब कार्बन फ्री सड़क की तैयारी
- डीएम द्वारा औचक निरिक्षण, एनएच अधिकारियों को सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के सख्त निर्देश
- बाढ़ प्रभावित धारचूला में सड़क संपर्क बहाल करने के लिये बीआरओ दल के 80 कर्मी दिन-रात काम में जुटे
- आईपीएल प्रारूप में बदलाव : दो ग्रुप में बांटी गयी 10 टीम, प्रत्येक टीम खेलेगी 14 मैच
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार
- मुंबई: मकान ढहने से आठ बच्चों सहित 11 लोगों की मौत, सात लोग घायल