रेनबो न्यूज़ इंडिया*23 जुलाई 2022
पौड़ी: उत्तराखंड के जिला मुख्यालय पौड़ी में बारिश से निर्माणाधीन पॉलिटेक्निक भवन का 25 फीट ऊंचा पुश्ता ढह गया, जिससे इस रास्ते से आवाजाही कर रहे बीआर मॉडर्न के छात्र-छात्राओं का स्कूल का रास्ता बंद हो गया। मार्ग बंद होने के बाद स्कूल को भी बंद करना पड़ा। गनीमत रही कि स्कूल टाइम पर यह पुश्ता नहीं ढहा नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
इतना ही नहीं, पुश्ता ढहने से एक बाइक भी मलबे के दब गई। पुश्ता ढहने से यहां के कई भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं बारिश से जिले की 38 सड़कों पर मलबा व बोल्डर आने से ये सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं, जिसमें सबसे अधिक पीएमजीएसवाई की 21 सड़कें बंद पड़ी हैं।
पौड़ी जनपद में बारिश लगातार कहर बरपा रही है। बीते रोज देवप्रयाग-व्यासी के समीप तोताघाटी के पास एक ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया था। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि चालक की मौत हो गई थी।
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- चमोली में बाढ़ से टूटा नंदनगर का पुल, मुख्यधारा से टूटा अनेक गांवों का कनेक्शन
- भारी बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे सहित चमोली की 21 सड़कें बंद
- उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद, जर्जर पुल पर पर्यटकों की भीड़ से हो सकता है खतरा!
- दुःखद: देवप्रयाग – पौड़ी से देहरादून आ रही मारुती कार खाई में गिरी, सवार शिक्षक दंपति की मौत