उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुःखद खबर आई है, जहाँ एक 5 वर्षीय बच्चे आर्यन रावत को गुलदार घर से उठा कर ले गया। 5 वर्षीय आर्यन तीन बहनों का इकलौता भाई था।
उत्तराखंड के पहाड़ों में जहाँ कई स्थानों पर वरसात से लोगों का जीवन अस्त सावन के अंधेरे माह में जहां तेंदुओ और गुलदार ने आतंक मचा रखा है, वही फिर एक खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पौड़ी जिले के पाबौ पैठानी क्षेत्र के ढाईजुली पट्टी के बड़ेथ गांव में गुलदार ने लाल सिंह रावत के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन को निवाला बना दिया। घटना बीते देर रात 8:00 बजे की है गौशाला के समीप घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक 5 वर्षीय आर्यन पर हमला कर दिया। गुलदार रात के अंधेरे में ही बच्चे को झाड़ियों की तरफ ले गया। परिजन और ग्रामीणों ने रात टॉर्च के अंधेरे में बच्चे की तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला। सुबहृ करीब 1 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों को आर्यन का शत विक्षत शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ।
जिसके पास से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही परिजनों का कहना है कि उन्होंने वन विभाग को तुरंत सूचना दे दी थी लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। आर्यन तीन बहनों का एकलौता भाई था। ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी भालू के हमले में 2 लोग घायल हो चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी वन विभाग कोई कदम उठा नहीं रहा है। जैसे ही वन विभाग घटना स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद बच्चे की तलाश की गई।
Related posts:
- कम नहीं हो रहीं आर्यन खान Aryan Khan की मुश्किलें, फिर नहीं मिली राहत
- अब केंद्रीय जांच टीम करेगी आर्यन मामले की जांच, जोनल डायरेक्टर वानखेड़े भी रहेंगे टीम में
- पिथौरागढ़ में गुलदार की दहशत से लगा नाइट कर्फ्यू
- बच्चे को स्कूल छोड़कर घर आ रही महिला पर गुलदार ने किया हमला, मौत
- आवास विकास कालोनी में घुसा गुलदार, लोगों मे मचा हडकंप,तलाश में जुटी वन विभाग की टीम
- खटीमा: बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, लेकिन X-Ray में पेट मिला खाली… नदी पार कराते वक्त हुए हादसे से सभी हैरान