उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है।भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण सड़कों राज मार्ग में अवरोध उत्पन्न होने की संभावना बताई है । बारिश से पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और नदियों का जलस्तर बढ़ सकता है ऐसे में नदी-नालों के आसपास बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

 मौसम विभाग ने 4 दिन राज्य के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 27 जुलाई को उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल , रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है जिसको लेकर येलो अलर्ट है।

वही 28 जुलाई को नैनीताल ,उधम सिंह नगर , बागेश्वर ,चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

29 जुलाई को उत्तरकाशी नैनीताल बागेश्वर देहरादून तथा 30 जुलाई को उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email