स्टेट एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के थाना क्षेत्र में जाकर ड्रग्स पकड़ने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी पर होगी कार्यवाई

स्टेट एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के थाना क्षेत्र में जाकर ड्रग्स पकड़ने पर सम्बन्धित थाना प्रभारी पर होगी कार्यवाई

रेनबो न्यूज़ इंडिया*16 अगस्त 2022 

वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशामुक्त बनाने के लिए नशे के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाने के निर्देश देते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने मंगलवार को कहा कि अगर राज्य स्तर का कार्यबल किसी थाना क्षेत्र में ड्रग्स पकडता है तो संबंधित थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाएगी ।

ड्रग्स के विरूद्ध कार्रवाई को और प्रभावी बनाने के लिए यहां आयोजित पुलिस अधिकारियों की एक कार्यशाला में कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसके लिए राज्य, जिला और थाना स्तर पर त्रिस्तरीय एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का गठन किया गया है।

नशे को समाज का सबसे बड़ा अभिशाप बताते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इसका समूल नाश करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स पूरी दुनिया में आतंक वित्तपोषण का सबसे बड़ा स्रोत है और इस नाते हमारी ड्यूटी और अधिक बढ़ जाती है।

पुलिस अधिकारियों खास तौर पर थानाध्यक्षों को उन्होंने ड्रग्स के प्रति ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की नीति अपनाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा, ‘‘ सामाजिक, संवैधानिक जिम्मदारी के साथ-साथ थानाध्यक्ष होने के नाते आपकी काफी जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार राज्य स्तर, जिला स्तर एवं थाना स्तर पर एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यदि राज्य स्तर का टास्क फोर्स किसी थाने क्षेत्र पर जाकर ड्रग्स पकड़ता है, तो सम्बन्धित थाना प्रभारी की भी जवाबदेही तय की जाएगी। ’’

उन्होंने इस संबंध में युवाओं से भी अपील की कि वे अपनी उर्जा को सकारात्मक क्रिया-कलापों, खेल, पढाई, सांस्कृतिक गतिविधियों में लगाएं और नशे से दूर रहें ।

नशे के विरूद्ध प्रभावी अभियान में प्रदेश भर में 2019 में 1558 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही करके 11 करोड़ रूपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद किए गए । वर्ष 2020 में 1490 आरोपी पकडे गए और लगभग 13 करोड़ रूपये के ड्रग्स बरामद हुए ।

वर्ष 2021 में 2165 आरोपियों के कब्जे से 26 करोड़ रूपये तथा वर्ष 2022 के प्रहले छह माह में 794 आरोपियों से 12 करोड़ रूपये के मादक पदार्थ बरामद किए गए ।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email