देहरादून, 23 अगस्त। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी सफलता की एक सीढ़ी और ऊपर पहुंच गई है। विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों को ग्रेड देने वाली केंद्र सरकार की सबसे बड़ी एजेंसी नैक National Assessment and Accreditation Council (NAAC) ने ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी का ग्रेड और बढ़ा दिया है।
नैक ने ग्राफिक एरा को ए प्लस ग्रेड (NAAC A+ Grade) से नवाजा है। देश में ग्राफिक एरा की रैंकिंग में एक बड़ी छलांग के बाद ये एक और बड़ी कामयाबी है। नेशनल असेसमेंट एंड एक्रीडिटेशन काउंसिल (नैक) ने आज ग्राफिक एरा को ए-प्लस ग्रेड दिया है। नैक ने अपने कई दिनों के सघन परीक्षण और मूल्यांकन के बाद ये ग्रेड दिया है।
Celebration in Graphic Era Deemed to be University campus after getting A+ grade from #NAAC pic.twitter.com/lmDa118h9M
— Rainbow News (@RainbowNewsUk) August 23, 2022
नैक से ग्राफिक एरा को ए प्लस ग्रेड देने की घोषणा होने के साथ ही यूनिवर्सिटी में जश्न मनाया जाने लगा। कुछ ही देर में सैकड़ों फैकल्टी और छात्र-छात्राएं बीटेक ऑडिटोरियम में एकत्र हो गए। इसके साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचने का सिलसिला शुरू हो गया। छात्र-छात्राओं ने काफी देर नाच-गाकर अपने विश्वविद्यालय को ए प्लस ग्रेड मिलने पर खुशी जाहिर की। इस जश्न में विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र-छात्राएं भी शामिल हुए। विश्वविद्यालय परिसर में मिठाइयां भी बांटी गईं।
गौरतलब है कि ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी राज्य की ऐसी अकेली यूनिवर्सिटी जिसे केंद्र सरकार की एनआईआरएफ रैंकिंग में लगातार तीसरे साल टॉप सौ यूनिवर्सिटी में शामिल किया गया है। इस बार ग्राफिक एरा को टॉप सौ विश्वविद्यालयों में देश भर में 74वीं रैंक मिली है और इंजीनियरिंग में देश भर में 64वीं रैंक तक पहुंच गया है। मैनेजमेंट में ग्राफिक एरा ने देश भर में 65वीं रैंक हासिल की है। इस सत्र में स्नातक स्तर पर 50.17 लाख रुपये तक के प्लेसमेंट ने ग्राफिक एरा को एक नई पहचान दी है।
आज खुशियां मनाने के लिए आयोजित समारोह में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ० कमल घनशाला और कुलपति डॉ० संजय जसोला ने नैक के ए-प्लस ग्रेड के पोस्टर का विमोचन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ० कमल घनशाला ने इस कामयाबी का श्रेय छात्र-छात्राओं, एलुमिनाई, शिक्षकों और अभिभावकों को दिया। डॉ० घनशाला ने कहा कि ये बड़ी कामयाबी हमारी और ज्यादा अच्छा करने की जिम्मेदारी को बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट में एक के बाद एक बड़ी सफलता सबके साझा प्रयासों का नतीजा है।
समारोह में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ० जे कुमार और दोनों विश्वविद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
Related posts:
- दुनिया के टॉप 30 कोडर्स में पांच छात्र ग्राफिक एरा के, 87 देशों के कोडिंग के ग्रेंड फिनाले में ग्राफिक एरा ने दिखाया कमाल
- ग्राफिक एरा तीसरी बार देश के टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में, छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया जश्न
- महाविद्यालय कोटद्वार में नैक मूल्यांकन पर जानकारी हेतु कार्यशाला का आयोजन
- फ्रीडम राइड: ग्राफिक एरा ने निकाली साइकिल रैली, अमृत महोत्सव के साथ के साथ मनाया स्थापना दिवस
- ग्राफिक एरा ने तराश कर हीरा बनाया और फिर 44.14 लाख तक के पैकेज मिलने पर 50 हजार रुपये से पुरुस्कृत
- घर बैठे ग्राफिक एरा की डिग्री लेने का मौका, पढ़िए कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं ऑनलाइन