Top Banner
पी जी कॉलेज कोटद्वार में घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन

पी जी कॉलेज कोटद्वार में घर-घर तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन

कोटद्वार (गढ़वाल)।  दिनांक 8 अगस्त 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में घर-घर तिरंगा, अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों के द्वारा विशाल तिरंगा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। 

रैली का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एमडी कुशवाहा ने रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एवं प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के द्वारा, घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए नगर वासियों को जागरूक करने के लिए महाविद्यालय के द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जा रहा है। 

महाविद्यालय में निरंतर 1 अगस्त से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है और आगे भी 15 अगस्त तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है कि वह तिरंगे का सम्मान करते हुए भारत के संविधान के अनुरूप आचरण करें।

तिरंगा रैली का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी एवं रोवर्स रेंजर्स, बीएड विभाग, अंग्रेजी विभाग, वनस्पति विभाग, भूगोल विभाग सहित महाविद्यालय के समस्त विभागों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० किशोर सिंह चौहान एनसीसी प्रभारी डॉ देवेंद्र सिंह चौहान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष कुमार गुप्ता, डॉ०  सरिता चौहान, डॉ० अमित कुमार जयसवाल, डॉ० अनुराग अग्रवाल, डॉ० भागवत रावत, अंग्रेज़ी विभाग अध्यक्ष डॉ० वंदना चौहान, डॉ० मानसी वत्स, समाजशास्त्र की विभाग अध्यक्ष डॉ० तनु मित्तल, सेल्फ फाइनेंस बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष हरीश प्रजापति, गणित विभाग की डॉ० तृप्ति दीक्षित, रसायन विभाग के डॉ० अनुज शर्मा, रोवर्स रेंजर प्रभारी डॉ० नवरत्न, डॉ० संजीव कुमार, गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ० सीमा कुमारी, वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ० आदेश कुमार, जूनीश कुमार, डॉ० विनोद भंडारी, डॉ० चंद्रप्रभा भारती म्यूजिक विभाग अध्यक्ष, डॉ० ऋचा जैन, डॉ० शोभा रावत, डॉ० अंकेश चौहान के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

तिरंगा जागरूकता रैली में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के निर्देशानुसार घर-घर तिरंगा अभियान प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा। छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जाएगा और प्रत्येक छात्र-छात्रा को तिरंगा खरीद कर दिलवाए जाएगा। प्रत्येक छात्र-छात्रा अपने घर में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडे का  झंडारोहण करेगा और 15 अगस्त को महाविद्यालय में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Please share the Post to: