Top Banner Top Banner
तिरंगा अभियान: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

तिरंगा अभियान: पीजी कॉलेज अगस्त्यमुनि में प्रभात फेरी और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

आजादी का अमृत महोत्सव

दिनांक 2 अगस्त 2022 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि – रुद्रप्रयाग) में “आजादी के अमृत महोत्सव“ के सुअवसर पर “हर घर तिरंगा अभियान“ के तहत प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो०  पुष्पा नेगी द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि सभी छात्र-छात्रायें अपने घर में राष्ट्रीय गरिमा का अनुपालन करते हुए आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक नियमानुसार तिरंगा फहराएंगे तथा अपने परिवेश में अन्य लोगों को भी राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करेंगे। 

प्रभात फेरी को प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभात फेरी महाविद्यालय परिसर से होते हुए मुख्य बाजार विजयनगर-अगस्त्यमुनि से होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में एकत्र हुई। जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा संबोधित किया गया और छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। 

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया कराया गया, जिसका शीर्षक “भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख आन्दोलन” था। जिसमें शिवानी फरस्वाण बी. एड. प्रथम वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी ऋतु एम. एस-सी द्वितीय सेमेस्टर वनस्पति विज्ञान ने द्वितीय स्थान तथा करिश्मा एम. ए. चतुर्थ सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के सयोजक डा. दलीप सिंह बिष्ट, डॉ० अखलेश्वर कुमार द्विवेदी, डॉ० निधि छावड़ा, लाइजनिंग ऑफिसर आजादी का अमृत महोत्सव डॉ० जितेन्द्र सिंह, डॉ० अरविन्द सजवाण, डॉ० पूनम भूषण, डॉ० कृष्णा रावत, डॉ० वी. के. शर्मा, डॉ० ममता थपलियाल, डॉ० रुचिका कटियार, डॉ० दुर्गेश नौटियाल, डॉ० सोनी आर्य, डॉ० मदन सिंह नेगी सहित सभी प्राध्यापक उपस्थिति रहे। इससे पूर्व हर घर तिरंगा की शपथ लेते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया, जिसमें सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Please follow and like us:
Pin Share
Please share the Post to:
RSS
Follow by Email