Top Banner
पिथौरागढ़ में मची भारी तबाही, कई मकान जमींदोज, कई लोग लापता…

पिथौरागढ़ में मची भारी तबाही, कई मकान जमींदोज, कई लोग लापता…

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 6 सितंबर 2022

पिथौरागढ़ः  उत्तराखंड में एक बार फिर बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार आधी रात और शनिवार तड़के भारत – नेपाल सीमा के करीब बहने वाली लास्को नदी में बादल फटने की घटना में एक महिला की मौत हो गई और लगभग 30 घर नष्ट हो गए 

भारी बारिश के बाद इलाके में तबाही का मंजर है कई घरों के अलावा सीमावर्ती इलाकों को आपस में जोड़ने वाले पुल भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं गाड़ियां और घर मलबे में दबे हुए हैं 

जिलाधिकारी (डीएम) आशीष चौहान ने बताया बादल फटने की घटना में लगभग 30 घर नष्ट हो गए हैं और एक महिला की मौत हो गई है  उन्होंने  बताया कि धारचूला में कल रात काली नदी में आई बाढ़ से धारचूला और उसके आसपास के इलाकों में काफी नुकसान हुआ है। 

आज सुबह नदी में तेज बहाव के कारण एक इमारत भी ढह गई और पानी में डूब गई। डीएम ने कहा कि (एनडीआरएफ) और(एसडीआरएफ) की टीमें मौके पर राहत कार्य में लगी हुई हैं 

बताया जा रहा है कि पहाड़ों से भारी मात्रा में मलबा गिरा है। इस मलबे ने काली नदी का बहाव रोक दिया है। इससे नदी झील बन गई है । भारत के खोतिला के प्रेमनगर में काली नदी में बनी झील से घर जलमग्न भी हो गए हैं। पुल भी ढह गया है। कुछ लोगों के लापता होने की भी सूचना है।

Please share the Post to: