नैनीताल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, दो लोगों की मौत, तीन घर जमींदोज

नैनीताल में भारी बारिश ने बरपाया कहर, दो लोगों की मौत, तीन घर जमींदोज

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 19 सितंबर 2022

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में पिछले दो दिनों में हुई भारी बारिश के कारण हुई घटनाओं में दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी जबकि तीन घर जमींदोज हो गए।

पुलिस उपनिरीक्षक रमेश भूरा ने बताया कि हल्द्वानी के निकट बारिश से उफनाए एक नाले को पार करते समय पंकज थापा नाम का व्यक्ति डूब गया, जिसका शव 20 घंटे बाद सोमवार को मिला।

इसके अलावा, नैनीताल में दीवान राम का एक नौका चालक रविवार को अपनी नाव में भरे पानी को निकालते समय झील में गिर गया और डूब गया। वहां खड़े लोगों ने उसे बाहर निकाला और बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं, भारी बारिश के चलते ओखलकांडा क्षेत्र में तीन मकान जमींदोज हो गए, जिससे तीन परिवार बेघर हो गए।