Top Banner
चंद्रबदनी महाविद्यालय में पीटीए की बैठक संपन्न,  भीम सिंह पुंडीर अध्यक्ष चयनित

चंद्रबदनी महाविद्यालय में पीटीए की बैठक संपन्न,  भीम सिंह पुंडीर अध्यक्ष चयनित

जामणीखाल (टि० ग०), 29 सितंबर। राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल में प्राचार्य डॉ० प्रताप सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में “अभिभावक-प्राध्यापक समिति” की बैठक संपन्न की गई।

आयोजित बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया; जिसमें अध्यक्ष पद में भीम सिंह पुंडीर; उपाध्यक्ष रामेश्वरी देवी, कोषाध्यक्ष पद हेतु गुणानंद; सह सचिव हेतु सौरभ को सर्वसम्मति से अभिभावक एवं समस्त प्राध्यापकगणों द्वारा चुना गया।

इसके साथ ही बैठक में महाविद्यालय की प्रवेश समिति द्वारा “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के मुख्य बिंदु पर सभी को जानकारी दी गई एवं इससे प्राप्त अवसर एवं चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की गई। उपस्थित गणमान्य अभिवावक जनों द्वारा महाविद्यालय हित एवं छात्र कल्याण से संबंधित अपने महत्वपूर्ण सुझाव एवं विचार प्रस्तुत किए गए।

पीटीए अध्यक्ष भीम सिंह पुंडीर समय-समय पर में महाविद्यालय हित में आर्थिक सहायता देते रहे हैं; जो कि निर्धन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभप्रद रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी वह छात्र हित में हर संभव प्रयास करते रहेंगे। जिसके लिए महाविद्यालय प्राचार्य ने उन्हें धन्यवाद दिया।

आयोजित शिक्षक-अभिभावक संघ की बैठक का संयोजक अरविंद सिंह राणा के द्वारा किया गया। साथ ही नैक संयोजक सुश्री वंदना द्वारा नैक प्रगति आख्या भी प्रस्तुत की गई।

महाविद्यालय की करियर काउंसलिंग सेल द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए काउंसलिंग प्रोग्राम भी रखा गया, जिसमें विधिक साक्षरता केंद्र नई टिहरी से राजू मिस्त्री ने विधिक साक्षरता, यातायात के नियम, घरेलू हिंसा तथा स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी।

कार्यक्रम का मंच संचालन अरविंद सिंह राणा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Please share the Post to: