Top Banner
उत्तराखंड: मोबाइल चोरों को पीछा करते हुए पुल से कूदी महिला होमगार्ड

उत्तराखंड: मोबाइल चोरों को पीछा करते हुए पुल से कूदी महिला होमगार्ड

 रेनबो न्यूज़ इंडिया * 21  सितंबर 2022

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में वीआईपी घाट पर तैनात बुधवार को एक महिला होमगार्ड  बबली रानी ने मोबाइल फोन चोरों के समूह का पीछा करते हुए एक पुल से छलांग लगा दी और सात मोबाइल चोरो में से एक को धर दबोचा।

यातायात ड्यूटी पर तैनात बबली रानी ने चोरों को एक राहगीर से मोबाइल फोन छीनकर भागते हुए देखा, तो उनके पीछे भागीं।आधिकारिक बयान में कहा गया है बबली रानी एक पुल से कूद गईं और उनमें से एक को पकड़कर रोडी बेलवाला पुलिस को सौंप दिया। होमगार्ड के कमांडेंट जनरल केवल खुराना ने बबली को उनके वीरतापूर्वक कार्य के लिए इनाम देने की घोषणा की है।

Please share the Post to: