Top Banner
बच्चों को सिखाएं शून्य कचरा घर के गुर, इको ब्रिक्स बनाने को किया प्रोत्साहित

बच्चों को सिखाएं शून्य कचरा घर के गुर, इको ब्रिक्स बनाने को किया प्रोत्साहित

 रेनबो न्यूज़ * 30 सितंबर 2022 

ऋषिकेश: शुक्रवार को  श्री गुरु रामराय पब्लिक स्कूल,  ऋषिकेश, में “कचरामुक्त ऋषिकेश स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत “इकोब्रिक कार्यशाला और समाधान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के जिला संयोजक हेमन्त गुप्ता ने बच्चों को पर्यावरण और स्वास्थ्य के संबंध के साथ समाधान के रूप में प्लास्टिक की बोतल में पॉलीथीन की पन्नी भरकर Eco Brick बनाना सिखाया।

उन्होंने बताया कि यदि हम अपने घर से ही कचरे को अलग-अलग नहीं रखेंगे तो कचरा निपटान एक समस्या बना रहेगा। पॉलिथीन की पन्नी मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षियों को भी कैसे नुकसान पहुंचाती है। समझाया कि पशु-पक्षियों के हाथ नही होते जो खाने की चीज से पन्नी को अलग कर सकें।

उन्होंने कचरा प्रथक्करण के पहले कदम के रूप में अपने-अपने घरों/स्कूलों में ईको ब्रिक बनाने का आग्रह किया। इससे हम “पॉलिथीन के राक्षस को प्लास्टिक की बोतल में कैसे वापिस कैद कर सकते है?  प्रदर्शन किया।

दूसरे प्रकार के कचरे – “खाद्य कचरे” को पशु-पक्षियों को देने या खाद बनाने को कहा; 

इसके बाद, तीसरे प्रकार के कचरे – अन्य सभी सूखे व ठोस कचरे को – “कूड़े वाले” के स्थान पर  “कबाड़ी” को देकर “अपना घर-शून्य कचरा (उत्पादक) घर” बना सकते हैं और साथ ही नगर के कचरे के ढेर को बढ़ने से रोक सकते हैं। कबाड़ी को सीधे कचरा देने से वे उसे संबंधित फैक्ट्रियों में भेज देते हैं, जो वहां अन्य सामान बनाने के काम आता है। 

विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील दत्त कोठारी ने इस अभियान में विद्यालय का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया और बच्चों को घर में या घर के बाहर कहीं भी, खुले में, सड़क- गली में, नदी-नाले में, पार्क आदि में किसी प्रकार का कचरा न “फेंकने” का संकल्प दिलाया।

कार्यक्रम में लगभग 600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील दत्त कोठारी ने अतिथियों का परिचय कराते हुए विद्यार्थियों से छुट्टियों में 2-2 इको ब्रिक बनाकर लाने का “टास्क” दिया। उन्होंने पर्यावरण की स्वच्छता का महत्व समझाते हुए बताया की हमारे पास एक ही पृथ्वी है।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती रश्मि वशिष्ठ ने  किया।

Please share the Post to: