रेनबो न्यूज़ * 20 अक्टूबर 2022
जोहानिसबर्ग: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस ने केन्या यात्रा के दौरान दुनियाभर के लोगों से खाद्य संकट का सामना कर रहे देश की मदद के लिए यूनिसेफ के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की है। यूनीसेफ की Goodwill Ambassador प्रियंका ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि इस अफ्रीकी देश के बच्चे ‘‘भूख के कारण मर रहे हैं’’ और इस विकट स्थिति से निपटने के लिए कोष की जरूरत है।
प्रियंका ने कहा, बच्चे भूख से मर रहे हैं और लाखों लोग भुखमरी की कगार पर हैं। यह जलवायु संकट का प्रकोप है जो केन्या में हो रहा है, लेकिन उम्मीद अब भी कायम है और इसका समाधान भी है।अभिनेत्री ने वीडियो करते हुए करते हुए लिखा, आने वाले कुछ दिनों में यूनीसेफ द्वारा लोगों की जान बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को दिखाऊंगी, लेकिन इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए धन की सख्त जरूरत है ताकि ये नेक काम जारी रहें।
प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की गुहार
प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि मां बनने के बाद इस विकट स्थिति का उन पर एक अलग ही असर हुआ है। प्रियंका और उनके गायक पति निक जोनस की एक बेटी है, जिसका जन्म इस साल जनवरी में हुआ था। अभिनेतत्री ने वीडियो में कहा, मुझे आज बेचैनी हो रही है। मेरा दिमाग एक समय में हजारों जगह घूम रहा है, मुझे काफी परेशानी हो रही है। लॉस एंजिलिस से उड़ान भरने के बाद से ही मेरी यह हालत है। उन्होंने कहा, मैं यूनीसेफ के दल के साथ केन्या में हूं ताकि जमीनी स्तर पर संकट से रूबरू हो पाऊं। मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है लेकिन फिर भी मैं आपको इस यात्रा पर साथ रखना चाहती हूं।
यूूक्रेन युद्ध के कारण बिगड़े हालात
यूनीसेफ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दुनियाभर में खाद्य कीमतों में वृद्धि हुई है और यूक्रेन में युद्ध के कारण यह स्थिति बदतर हो गई है। लगातार तीन साल से बारिश के मौसम के उम्मीद मुताबिक न रहने के कारण जिबूती, इथियोपिया, केन्या और सोमालिया के लोग भोजन और पानी की तलाश में सब कुछ पीछे छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के अनुसार, परिवार खाद्य आपूर्ति की बढ़ती कीमतों के साथ गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं, उनके मवेशी मर रहे हैं और आमदनी सीमित होती जा रही है। उनकी पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है।लाखों बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो गए हैं, यह हमारी पीढ़ी का सबसे भयानक खाद्य संकट है।
Related posts:
- देहरादून के नामी रेस्टोरेंट ‘दून दरबार’ में खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने मारा छापा
- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त के बीच ठनी, CM धामी तक पहुंचा मामला…
- प्रियंका चोपड़ा ने नाम लेने के बजाय ‘निक जोनास की पत्नी’ कहे जाने पर मीडिया की आलोचना की
- अपर्णा के बाद अब प्रियंका के भी बीजेपी में जाने की बात, पढ़िए क्या है लड़की हूँ लड़ सकती हूँ की नाराजगी
- भूखमरी ख़त्म करने के लक्ष्य को लेकर ग्राफ़िक एरा द्वारा वेबिनार में मंथन
- प्रियंका गांधी की रैलियों का राजस्थान के बेरोजगार यूपी में करेंगे विरोध