Top Banner
कुलपति ध्यानी द्वारा देवप्रयाग महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

कुलपति ध्यानी द्वारा देवप्रयाग महाविद्यालय का औचक निरीक्षण

रेनबो न्यूज़ * 1 अक्टूबर 2022 

देवप्रयाग (टि० ग०)। ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय में श्री देव सुमन के कुलपति प्रो० पीतांबर दत्त ध्यानी द्वारा देवप्रयाग महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने वहां चल रही सेमेस्टर परीक्षा से संबंधित गोपनीय कक्ष में जाकर पेपर एवं कॉपियों के रखरखाव का निरीक्षण किया, साथ ही महाविद्यालय परिसर, क्लास रूम, साइंस ब्लॉक का भी निरीक्षण कियाI 

कुलपति ने इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों से वार्ता का उनकी समस्याएं सुनी, और उन्होंने आश्वासन दिया कि विश्वविद्यालय स्तर पर कोई भी समस्या आती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाएगा। 

उन्होंने विश्वविद्यालय में फोन पर वार्ता कर तुरंत ही महाविद्यालय में अर्थशास्त्र एवं राजनीति शास्त्र के विषय का पैनल गठित एवं निरीक्षण कर जल्दी से इन दो विषयों में मान्यता देकर कक्षाएं शुरू करने को कहा। कुलपति के आदेश पर तुरंत कार्रवाई करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पैनल गठित कर महाविद्यालय को प्रेषित कर दिया गया। 

प्रो० ध्यानी द्वारा महाविद्यालय का औचक निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया गयाI इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ० दिनेश कुमार टम्टा, डॉ० गुरु प्रसाद थपलियाल, डॉ० दिनेश नेगी, डॉ० सिर्जना राणा, डॉ० सरिता पंवार, डॉ० मनीषा डोभाल, डॉ० आशुतोष मिश्रा, श्री शौकीन सिंह, श्री लक्ष्मण सिंह, नरेंद्र, अर्जुन, संदीप, विक्रम, सूरज, दिनेश प्रसाद आदि उपस्थित रहे I

Please share the Post to: