रेनबो न्यूज़ * 29 अक्टूबर 2022
राजाजी बाघ अभयारण्य की गौहरी रेंज की बाघखाला बीट में बेशकीमती चन्दन के नौ पेड़ों को अवैध रूप से अज्ञात तस्करों द्वारा काटे जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मामला मीडिया के सामने आने के बाद पार्क प्रशासन ने कार्रवाई की बात की है।
घटना का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक समीर सिन्हा ने कहा कि इसमें लिप्त अपराधियों एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले वनकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सामने आई चंदन के पेड़ो के अवैध कटान की घटना में कार्रवाई करने के लिए उन्होंने अभयारण्य के निदेशक को 48 घंटे का वक्त दिया है।
वन अधिकारी ने बताया कि गौहरी रेंज की चीला से लेकर नीलकंठ महादेव मंदिर तक के जंगल से सटी सड़क पर प्रायः लोगों के आवागमन का दबाव बना रहता है और इस कारण इससे सटे वनक्षेत्र पर कड़ी सतर्कता की जरूरत है ।
उन्होंने कहा कि वन विभाग अब इस मामले में कठोर रुख अपनाएगा ।
Related posts:
- असकोट अभयारण्य पर नई अधिसूचना आसपास के गांवों के लिए वरदान
- असम की ‘बराक वैली’ को मिल सकता है दूसरा वन्यजीव अभयारण्य
- सैलानियों के लिए खुले कॉर्बेट व राजाजी पार्क के द्वार वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली बच्चों को टिकट शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट
- अवैध नशे की तस्करी गैंग के चार लोग गिरफ़्तार, पुलिसकर्मी अहमद और रईसराजा गैंग के मददगार भी गिरफ़्तार
- उत्तराखंड का निलंबित वन रेंजर असम से गिरफ्तार
- मप्र में युवक ने ऑनलाइन सल्फास मंगाकर दी जान, गृह मंत्री का अमेजन पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश