Top Banner
जोलीग्रांट एयरपोर्ट में  रूसी नागरिक से प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन बरामद

जोलीग्रांट एयरपोर्ट में रूसी नागरिक से प्रतिबन्धित सैटालाईट फोन बरामद

रेनबो न्यूज़ * 29 नवंबर  2022

उत्तराखंड के जौलीग्रांट हवाईअड्डे पर बिना दस्तावेजों के सेटेलाइट फोन रखने के आरोप में  एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। जौलीग्रांट हवाईअड्डा चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक उत्तम चंद रमोला ने बताया कि मॉस्को निवासी विक्टर सेमोनोव को रविवार को गिरफ्तार किया गया। रमोला ने बताया कि सीआईएसएफ की महिला उपनिरीक्षक की तहरीर पर रूसी नागरिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना सेटेलाइन फोन रखना प्रतिबंधित है।

सीआईएसएफ की तरफ से पुलिस शिकायत में कहा गया है कि हैंडबैग की जांच करते समय एक जवान ने एक्स-रे मशीन पर एक सैटेलाइट फोन जैसी छवि देखी। जिसके बाद उनके बैग की जांच की गई।सेमेनोव के सामने जब बैग खोला गया तो जवानों को स्विच-ऑफ मोड में एक इरिडियम सैटेलाइट फोन मिला।इसके बाद सीआईएसएफ के जवानों ने रूस के पूर्व मंत्री से सैटेलाइट फोन के बारे में पूछा लेकिन वह डिवाइस रखने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सकें। सीआईएसएफ अधिकारियों के मुताबिक भारत में बीएसएनएल के सैटेलाइट हैंडसेट (आईएसएटी फोन) के अलावा अन्य सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल गैरकानूनी है।






Please share the Post to: