रेनबो न्यूज़ * 6नवम्बर 2022
देहरादून: रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के अभियान का पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मसूरी से शुभारंभ किया। मसूरी में कठिन रास्ते से होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रिस्पना नदी के उद्गम स्थल पहुंचे। इस दौरान पूर्व सीएम रावत ने कहा कि रिस्पना को ऋषिपर्णा बनाने की दिशा में किये गये संस्था के पूर्व के प्रयास को आगे बढ़ाने की जरुरत महसूस की जा रही है।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यहां रिस्पना नदी को पुनर्जीवित करने के लिए अपना अभियान फिर से शुरू कर दिया है।
देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के साथ रावत ने शुक्रवार को वुडस्टॉक स्कूल के पास नदी के तट पर ‘पूजा’ की और अभियान फिर से शुरू किया।
अभियान – ‘‘रिस्पना से ऋषिपर्णा’’ – पहली बार 2018 में जलग्रहण क्षेत्रों में पौधारोपण अभियान के साथ शुरू किया गया था, जब रावत मुख्यमंत्री थे। नदी का मूल नाम ऋषिपर्णा है।रावत ने कहा कि रिस्पना के ऋषिपर्णा में परिवर्तन से पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को लाभ होगा।
Related posts:
- पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत बुधवार 23 जून से कुमांऊ दौरे पर
- केदारनाथ में पूर्व CM त्रिवेंद्र का घेराव,आक्रोशित तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व CM त्रिवेन्द्र को भेजा वापस
- उत्तराखंड में पुलिस द्वारा सघन सत्यापन अभियान शुरू
- प्रसिद्ध लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी को केदार सिंह रावत पर्यावरण पुरस्कार
- मसूरी में देह व्यापार का भंडाफोड़,2 लड़कियों समेत 5 लोग गिरफ्तार
- ‘नदी को जानो’ प्रतियोगिता में हिस्सा ले और पाएं लाख तक का पुरस्कार, आरएफआरएफ द्वारा नदियों के संरक्षण के लिए देशव्यापी अभियान