Top Banner
मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक की पिटाई मामले का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान

मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक की पिटाई मामले का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने लिया संज्ञान

उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के  सालरा गाँव में एक दलित युवक के मंदिर जाने पर लोगों ने आपत्ति जताते हुए कुछ लोगों ने उसे जलती लकड़ी से पीटा।  

दलित युवक की पिटाई मामले का केंद्रीय अनुसूचित आयोग ने कड़ा संज्ञान लिया है।  एससी-एसटी एक्ट में घटना का मुकदमा दर्ज करवा कर निष्पक्ष जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित को 75 हजार रुपये की मुआवजा राशि दे दी गई है।पुलिस ने पांचों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
घटना की जांच क्षेत्र के सीओ प्रशांत कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 11 जनवरी की रात थाना मोरी क्षेत्र के गांव सालग निवासी आयुष 22 वर्ष मंदिर में दर्शन करने के लिए गया था। वहां के एसपी और डीएम को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

आपको बता दें कि बीते दिनों उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के बेनोल गांव निवासी अनुसूचित जाति के आयुष की मंदिर में प्रवेश करने पर मोरी क्षेत्र के कुछ लोगों ने उसे जलती लकड़ी से पीटा। आयुष दून अस्पताल में भर्ती है। अभी तक घायल आयुष की हालत में सुधार नहीं आया है। रविवार को देहरादून पहुंचे विवेचना अधिकारी प्रशांत कुमार के सम्मुख घायल युवक कोई बयान नहीं दे पाया। युवक गंभीर रूप से चोटिल होने के साथ ही इस घटना के बाद से काफी घबराया हुआ है।

Please share the Post to: