Top Banner
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर, देखें लिस्ट

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षाओं का नया कैलेंडर, देखें लिस्ट

रेनबो न्यूज़ 28/1/23

शुक्रवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके साथ ही पटवारी-लेखपाल भर्ती का पेपर लीक होने और विभिन्न परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव किया गया है। आयोग ने इस कैलेंडर के हिसाब से उम्मीदवारों से निष्पक्ष एवं उत्कृष्टता के साथ परीक्षा का वादा भी किया है।

आयोग के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने भर्ती परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी किया। इसमें सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा सात व आठ फरवरी को कराने के बाद 12 फरवरी को पटवारी-लेखपाल की परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। 23 से 26 फरवरी के बीच पीसीएस मुख्य परीक्षा होगी।

कौन भर्ती की परीक्षा कब होगी

कौन भर्ती की परीक्षा कब होगी

1भर्ती का नामपरीक्षा तिथि
2सहायक कुलसचिव मुख्य परीक्षा07 व 08 फरवरी
3पटवारी-लेखपाल परीक्षा-12 फरवरी
4पीसीएस मुख्य परीक्षा-23-26 फरवरी
5कनिष्ठ सहायक परीक्षा05 मार्च
6फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा09 अप्रैल
7संभागीय निरीक्षक प्री परीक्षा19 अप्रैल
8सहायक लेखाकार परीक्षा23 अप्रैल
9बंदीरक्षक परीक्षाअप्रैल से
10पीसीएस-जे प्री परीक्षा30 अप्रैल
11एसआई-अग्निशमन अधिकारी परीक्षामई से
12पर्यावरण पर्यवेक्षक07 मई
13वैज्ञानिक अधिकारी परीक्षा24-26 मई
14मानचित्रकार-प्रारूपकार परीक्षा04 जून
15ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक परीक्षा12-15 जून
16समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा18 जून
17पीसीएस प्री परीक्षा02 जुलाई
18लोवर पीसीएस प्री परीक्षा, सफाई निरीक्षक प्री परीक्षा, कर एवं राजस्व निरीक्षक प्री परीक्षा23 जुलाई
19जेई भर्ती परीक्षा- 13 अगस्त 
20अन्वेषक कम संगणक परीक्षा20 अगस्त
21पीसीएस-जे मुख्य परीक्षा23-26 अगस्त
22समीक्षा-सहायक समीक्षा अधिकारी मुख्य परीक्षा13-14 सितंबर
23व्यवस्थापक-व्यवस्थाधिकारी परीक्षा24 सितंबर
24पशुचिकित्साधिकारी ग्रेड-2 मुख्य परीक्षा01 अक्तूबर
25गन्ना पर्यवेक्षक-दुग्ध पर्यवेक्षक परीक्षा08 अक्तूबर
26संभागीय निरीक्षक मुख्य परीक्षा16-17 अक्तूबर
27फॉरेस्ट रेंजर, लौगिंग अधिकारी प्री परीक्षा05 नवंबर
28प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक मुख्य परीक्षा08 नवंबर
29स्केलर परीक्षा19 नवंबर
30पीसीएस मुख्य परीक्षा11-15 दिसंबर
31वैयक्तिक सहायक परीक्षा, अपर निजी सचिव परीक्षा17 दिसंबर
32बंदीरक्षक लिखित परीक्षा24 दिसंबर
33लोवर पीसीएस मुख्य परीक्षा27-28 दिसंबर
Please share the Post to: