CBSE टर्म-2 Exam 2022: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव, जल्‍द आएगी डेटशीट

CBSE टर्म-2 Exam 2022: सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्‍जाम पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव, जल्‍द आएगी डेटशीट

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 9 जनवरी 2022

CBSE बोर्ड एग्‍जाम मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले हैं. बोर्ड जल्‍द ही डेटशीट जारी करेगा. 10वीं और 12वीं परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा.

CBSE टर्म-2 एग्जाम 2022: सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाली है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई (ANI) की रिपोर्ट के अनुसार इस बार सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) टर्म-2 परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा।

सीबीएसई द्वारा जानकारी दी गई कि यह नोटिस किया गया है कि कुछ मीडिया प्‍लैटफॉर्म में 10वीं और 12वीं की टर्म-2 परीक्षा के पैटर्न को लेकर गलत जानकारी दिखाई जा रही है। कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि बोर्ड टर्म-2 परीक्षा के पैटर्न में बदलाव कर सकता है। सीबीएसई ने कहा कि ये खबरें निराधार हैं और बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं होगा।

मार्च-अप्रैल 2022 में होने जा रही परीक्षा के लिये जल्‍द ही बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर डेटशीट जारी कर दी जाएगी। CBSE जल्‍द ही टर्म-2 परीक्षा के लिये सैम्‍पल पेपर जारी करेगा। सैम्‍पल पेपर, आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जारी किया जायेगा।

टर्म-1 कक्षा 10वीं की परीक्षा (CBSE class 10 board exams) 30 नवंबर से शुरू हुई थी और 11 दिसंबर 2021 तक जारी रही. कक्षा 12वीं की परीक्षा 22 दिसंबर तक चली. पहली बार बोर्ड दो फेज में परीक्षा आयोजित कर रहा है. सीबीएसई टर्म-1 परीक्षा (CBSE Term 1 examination) में ऑब्‍जेक्‍टि‍व सवाल पूछे गए थे. टर्म-2 डिस्‍क्र‍िप्‍ट‍िव प्रश्‍नों पर आधारित होगा।

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा, 114 विषयों के लिये आयोजित की जाती है. वहीं 10वीं की परीक्षा 75 विषयों के लिये आयोजित होगी। इसमें 12वीं के 19 मुख्‍य विषयों की परीक्षा शामिल है, वहीं 10वीं के 9 विषय।

Please share the Post to: