Top Banner
पर्यावरण गतिविधि ने संगठनों के साथ रिस्पना फ्लाईओवर देहरादून के आस पास चलाया बृहद स्वच्छता अभियान

पर्यावरण गतिविधि ने संगठनों के साथ रिस्पना फ्लाईओवर देहरादून के आस पास चलाया बृहद स्वच्छता अभियान

रेनबो न्यूज* 19/03/2023

आज दिनांक 19 मार्च 2023 को पर्यावरण गतिविधि (उत्तर एवं दक्षिण  महानगर) देहरादून एवं वेस्ट वारियर संस्था, नगर निगम देहरादून, मिशन क्लीन दून, पराशक्ति संगठन, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय देहरादून आदि के साथ  मिलकर रिस्पना फ्लाईओवर के नीचे बृहद स्वच्छता अभियान चलाया और   5 क्विंटल से अधिक प्लास्टिक का कचरा एकत्र किया गया । इस कार्यक्रम में इन सभी संस्थाओं के लगभग 100 से अधिक कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहभागिता की। 

पर्यावरण गतिविधि के महानगर उत्तर के संयोजक एवं प्रांत सहप्रमुख जल उपक्रम डॉ भवतोष शर्मा ने प्लास्टिक कचरे के पर्यावरण पर दुष्प्रभाव, अपनी जीवन  शैली पर्यावरण अनुकूल बनाने के साथ साथ जल के संरक्षण हेतु कार्य करने को कहा।

कार्यक्रम में पर्यावरण गतिविधि महानगर देहरादून (दक्षिण) के  संयोजक एवं प्रांत सहप्रमुख कचरा प्रबंधन उपक्रम श्री जगदम्बा नौटियाल ने “एक पेड़ राष्ट्र के नाम” अभियान के बारे में विस्तार से बताया एवं कार्य शुरू करने को कहा । 

ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक श्री रमेश रावत ने एनएसएस के 35 छात्र छात्राओं के सहयोग से स्वच्छता अभियान में सहभागिता करते हुए पर्यावरण को बचाने का आवाहन किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ भवतोष शर्मा, जगदम्बा नौटियाल,  ओसीनिका भट्ट, जय सिंह, जौना, सिद्धार्थ, शिक्षण संस्थान प्रमुख श्रीमती राजेश्वरी सेमवाल, नारी शक्ति प्रमुख श्रीमती दीपा जोशी, राम स्वरूप डबराल, भगवती प्रसाद नौटियाल,  सौरभ चौधरी, दिनेश सिंह उपस्थित रहे एवं सहभागिता की।

Please share the Post to: