रेनबोन्यूज* 8/4/23
महाविद्यालय पौखाल टिहरी गढ़वाल की एंटी ड्रग्स समिति के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं एवं आम जनमानस में नशीले एवं मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध ग्राम कांडी में एक जन जागरूकता रैली निकाली गई ।
एंटी ड्रग्स समिति के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार एवं संयोजक डॉ. बालक राम भद्री जी ने छात्र/छात्राओ को अवगत कराते हुए कहा की वर्ष 2025 तक उत्तराखंड को नशे से मुक्त करने का सभी को संकल्प लेना है तथा छात्र-छात्राओं से अपील की कि वह स्वयं एवं अपने आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों से नशे से दूर रहने की अपील करें और उनमें जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें तथा समाज को नशा मुक्त बनाने में अपना अभिन्न योगदान सुनिश्चित करें l
रैली महाविद्यालय से होते ग्राम कांडी तक हुई जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्परिणामों से ग्रामवासियों को अवगत कराया। छात्र दीक्षांत ने दुकानदार श्री उत्तम रावत से भी अपील की कि वो किसी भी प्रकार की नशे से सम्बंधित सामग्री को न बेचे।
जनजागरूकता रैली में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. संदीप कुमार, डॉ. बी. आर. भद्री, डॉ. अंधरूति शाह, डॉ. संतोषी, डॉ. के.एल.गुप्ता कर्मचारीगण श्री मनोज राणा, श्री अनिल सिंह, श्रीमती कुसुम, श्री रोशनदास आर्य, श्री राजपाल गुसांई, श्री गंभीर, श्री उत्तम रावत एवं नीतू, पूजा, अंजली, प्रिया, दीक्षांत, राहुल, सुमन आदि छात्र/छात्रएं सम्मलित रहे।