Top Banner
ग्राफिक एरा अमेरिकी कंपनी के साथ तैयार करेगा साइबर सिक्योरिटी पर लेटेस्ट पाठ्यक्रम

ग्राफिक एरा अमेरिकी कंपनी के साथ तैयार करेगा साइबर सिक्योरिटी पर लेटेस्ट पाठ्यक्रम

देहरादून, 12 अप्रैल। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्योरिटी पर नया पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए अमेरिका की प्रख्यात कंपनी इसी-काउंसिल से हाथ मिलाया है। इसी-काउंसिल विश्व की जानी-मानी साइबर सिक्योरिटी कंपनी होने के साथ सर्टिफाइड एथिकल हैकर सर्टिफिकेशन भी करवाती है।  

ग्राफिक एरा का यह कोलैबोरेशन विश्वविद्यालय के साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रम को संयुक्त रूप से विकसित करने के साथ प्रोडक्ट डेवलपमेंट और इन्क्यूबेशन सेंटर की मदद से छात्र छात्राओं को साइबर रेडी बनाएगा।

इस पार्टनरशिप की मदद से छात्र छात्राओं को सॉल्यूशन ओरिएंटेड सिक्योरिटी में ट्रेन किया जाएगा। अपने तकनीकी कौशल से छात्र-छात्राओं की ट्रेन्ड टीमें इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और सेवाओं से साइबर खतरों से लोगों की सुरक्षा करेंगे।

Please share the Post to: