रेनबो न्यूज* 19/5/23
उत्तराखंड में मौसम बार-बार अपना मिजाज बदल रहा है। मौसम में आ रहे बदलाव के कारण जहां चारधाम यात्रा के लिए आ रहे तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार आज से 22 मई तक 4 जिलों में बारिश होने की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तराखंड में बार-बार मौसम में बदलाव आ रहा है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार से लेकर 1 हफ्ते तक एक बार फिर उत्तराखंड के मौसम में बदलाव आने की बात कही है। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार से 22 मई तक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने की संभावना है, जबकि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहेगा। 22 मई के बाद 23 और 24 मई को पूरे प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं।
अगले एक हफ्ते में मौसम में बदलाव को देखते हुए विभाग में चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा पर आने से पहले मौसम विज्ञान केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर मौसम की सटीक जानकारी लेकर ही यात्रा शुरू करें। इस तरह से तीर्थयात्री किसी भी तरह की परेशानी से बच सकते हैं।
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- उत्तराखंड: मौसम विभाग ने बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, इस तारीख तक बरसात और बर्फबारी की जताई संभावना
- उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट
- उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन जनपदों में बारिश- बर्फबारी की संभावना ,जानिए मौसम पूर्वानुमान
- आगामी कांवड़ यात्रा की सुविधा और सुरक्षा हेतु पुलिस विभाग की अन्तर्राज्यीय व अन्तर इकाई बैठक
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान