Top Banner
एम० पी० जी०  कॉलेज, मसूरी के समाजशास्त्र विभाग में “ बेस्ट  आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

एम० पी० जी०  कॉलेज, मसूरी के समाजशास्त्र विभाग में “ बेस्ट  आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

रेनबो न्यूज़ इंडिया * 31/5/23

आज दिनांक 31 मई 2030 को एम० पी० जी०  कॉलेज, मसूरी के समाजशास्त्र विभाग में “ बेस्ट  आउट ऑफ वेस्ट एक्टिविटी” पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | आयोजन संयोजिका डॉ० अनुराधा गुसाई ने बताया कि आज प्लास्टिक कचरा, खाली कांच की बोतलें, ई-कचरा इत्यादि एक विकट समस्या का रूप धारण कर चुके है| इस विकट समस्या को देखते हुए श्रीमती तनुश्री मिश्रा को अपने महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को बेकार सामान के बेहतर उपयोग करने के लिए प्रशिक्षण हेतु आमंत्रित किया गया है| उन्होंने बेकार पदार्थों से विभिन्न प्रकार के उत्पाद बनाने का व्यावहारिक प्रशिक्षण छात्र-छात्राओं को दिया| उन्होंने बताया कि इस प्रकार के प्रयोग से न केवल हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं बल्कि इससे हम जीविकोपार्जन के नए स्रोत भी विकसित कर सकते हैं|

कार्यशाला के साथ-साथ प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड देहरादून से आई निहारिका डिमरी व रचना नौटियाल ने प्राचार्य के द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी सदस्यों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु उपयोगी पोस्टर व साहित्य वितरित किया| 

कार्यशाला के शुभारंभ पर प्रभारी प्राचार्य डॉ आर पी एस चौहान ने इस प्रकार के आयोजनों की उपादेयता पर अपने विचार रखें और सफल संचालन के महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग एवं समस्त शिक्षक और शिक्षनेत्तर कर्मियों के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया| संयोजिका डॉ०  अनुराधा गुसाईं ने कार्यशाला के अंत में सबको धन्यवाद ज्ञापित किया| इस अवसर पर महाविद्यालय  प्रो० लिपिका काम्बोज, डॉ गंगा शरण, डॉ अमिताभ भट्ट, डॉ दिनेश जोशी, कुमारी रितिका छात्रसंघ अध्यक्ष प्रीतम(पिन्टू), छात्र-छात्राएं व महाविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Please share the Post to: