Top Banner
सीएम धामी ने 1100 करोड़ रुपये की लागत से 8 नए शहर बसाने की योजना का प्रस्ताव रखा

सीएम धामी ने 1100 करोड़ रुपये की लागत से 8 नए शहर बसाने की योजना का प्रस्ताव रखा

रेनबो न्यूज़ * 7/6/23

उत्तराखंड में, केंद्र सरकार ने कुमाऊं मंडल में काशीपुर और गढ़वाल मंडल में डोईवाला के पास दो नए शहरों की स्थापना के लिए प्रारंभिक मंजूरी दे दी है। उत्तराखंड सरकार के आवास विभाग ने सर्वसुविधायुक्त शहर का प्रेजेंटेशन केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय को दिया है। सहमति के बाद जल्द ही केंद्र की टीम दोनों जगहों का निरीक्षण करने आने वाली है। राज्य आवास विभाग राज्य में आठ नए शहर बसाने की योजना पर काम कर रहा है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में केंद्र से गुहार लगाते हुए 1100 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था।

इसके तहत आवास विभाग ने दो शहरों का प्रस्ताव तैयार किया था। इनमें से एक शहर काशीपुर के पराग फार्म की 378.50 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक नगरी के नाम से बनाया जाएगा। दूसरा एयरो सिटी के नाम से दून-हरिद्वार हाईवे पर डोईवाला के पास 3080.8 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। राज्य के अपर मुख्य सचिव आवास आनंदवर्धन ने कहा कि दोनों टाउनशिप के लिए जल्द केंद्रीय टीम आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Please share the Post to: