उत्तराखंड में इस तारीख को मौसम होगा सुहावना

उत्तराखंड में इस तारीख को मौसम होगा सुहावना

रेनबो न्यूज़*15/6/23

देहरादून| उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलता रहता है। उत्तराखंड के पर्वतीय से लेकर मैदानी इलाकों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक गुरुवार को राज्य के पर्वतीय जनपदों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश और मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी की संभावना है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। केंद्र द्वारा जारी पूवार्नुमान के मुताबिक 15 जून को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग जनपद में तथा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून को कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के जनपदों में गरज-चमक के साथ बारिश और मैदानी इलाकों में तूफान की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। 18 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। वहीं, राज्य के शेष जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में 50 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email