रेनबो न्यूज़ इंडिया* 6 दिसंबर 2021
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है । पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार से राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खराब होने के कारण एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में हर ओर बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। पहाड़ों में हो रही बारिश-बर्फबारी से निचले इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम खराब है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक,सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ने वाली है। यहां भी आज बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। पहाड़ों में बारिश व हिमपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले को छोड़कर उत्तराखंड के शेष सभी जिलों में बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानियों ने बर्फबारी से सड़कों के अवरुद्ध होने, बिजली, दूरसंचार सेवाएं प्रभावित होने या नुकसान का अंदेशा जताते हुए जिलों को सतर्क किया है। मंगलवार को भी प्रदेशभर में मौसम खराब बना रहेगा। 6 दिसंबर को पर्वतीय इलाकों में बारिश और 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।
Related posts:
- देवप्रयाग में बादल फटने से आईटीआई भवन समेत कई दुकानें और मकान क्षतिग्रस्त, देखिये पूरा दृश्य
- वर्षा अलर्ट: मौसम विभाग द्वारा कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ स्थानों पर भारी बारिश के भी अनुमान
- मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी, अगले 24 घंटे में बदल सकता हैं मौसम का मिजाज
- उत्तर-पश्चिमी भारत में शीतलहर बुधवार तक जारी रहेगी: आईएमडी
- चारधाम यात्री रहें सावधान, उत्तराखंड में 20 से 25 तक रोज बरसेंगे बादल , यहाँ सतर्क रहने के निर्देश
- उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट