देहरादून स्थित राजभवन में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

देहरादून स्थित राजभवन में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन

रेनबो न्यूज़* 7/7/23 

देहरादून स्थित राजभवन में महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में महिलाओं को स्तन कैंसर और सर्वाइकल कैंसर से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यशाला में राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर ने कहा कि अपने स्वास्थ्य के प्रति हमें गंभीर होने की जरूरत है। स्वास्थ्य ही हमारा सबसे बड़ा धन है। हम स्वस्थ होंगे तो हमारा परिवार स्वस्थ होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं को को स्वास्थ्य संबंधित चुनौतियों के प्रति जागरूक करना और उनकी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना है।