Top Banner
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी 

रेनबो न्यूज़* 1/7/23 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए 7 जिलों में भारी बारिश की आशंका का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कुमाऊं मंडल के जिलों में ज्यादा बारिश का अनुमान जताया गया है जिसमें देहरादून, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चमोली, चंपावत के इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में भी कुछ जगह बारिश के आसार हैं। साथ ही छह जुलाई तक प्रदेशभर में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

गढ़वाल के बजाय कुमाऊं क्षेत्र में अधिक बारिश की संभावना है। इसके चलते संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं। नालों नदियों का जलस्तर अचानक बढ़ सकता है। उन्होंने हिदायत दी है कि बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचें और मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। प्रदेश में 11 राज्यमार्ग समेत कुल 126 सड़कें बंद हैं। इससे चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं।

Please share the Post to: