देहरादून समेत 7 जिलों में फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, आज भी रहेगी भारी बारिश

देहरादून समेत 7 जिलों में फिर जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट, आज भी रहेगी भारी बारिश

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून सहित राज्य के 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही 19 अगस्त तक राज्य के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं।

इसे देखते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून के साथ ही टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है।राज्य में इस तरह का मौसम अभी 19 अगस्त तक बना रहेगा।

इसको लेकर विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही भूस्खलन, चट्टाने खिसकने, जलभराव और सड़कों के बंद होने को लेकर भी चेतावनी दी। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

Please follow and like us:
Pin Share
RSS
Follow by Email